Misbah-ul-Haq named as Pakistan head coach and chief selector | वनइंडिया हिंदी

2019-09-05 80

Former captain Misbah-ul-Haq was today confirmed as Pakistan men's national team head coach in all three formats on a three-year contract.In line with the PCB's commitment to ensure transparency, accountability and role clarity at all levels, Misbah was also named as the Chairman of Selectors with head coaches of the six first-class Cricket Association sides as his fellow selectors.

मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच और चयनकर्ता चुना गया है। मिस्बाह की गिनती पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में की जाती है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने किसी एक ही व्यक्ति को मुख्य कोच और चयनकर्ता दोनों ही पदों की जिम्मेदारी दी है।मिस्बाह उल हक को अगले तीन साल के लिए राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया जाता है। वकार यूनुस पाकिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

#MisbahulHaq #PakistanTeam #WaqarYounis